Posts

LIC Investment, अल्लादिन का चिराग.

Hello.... 🙏 90% लोग सोचते है के LIC मैं इन्व्हेस्ट करना Waste of Money फिजूल का खर्चा है!!कौन हर महिना, तीन, छह और साल का पैसा जमा करेगा?? कुछ काम का नही है... मेरे पास पैसा नही है, मेरी आमदनी नही है.. घर मै बहुत खर्च है वगैरे वगैरे नही भरनेके बहुत सारे बहाणे होते है!!! अरे मेरी बीवी मना कर रही है, मेरे पिताजी को पूछ के बताता हू, मेरी साँस मना कर रही है, गोल्ड लेना है, गाडी लेनी है. बाद मे करेंगे. इनक्रेमेंट होने दो, बोनस आने दो. दिवाली पे करेंगे, अरे यार करना तो है पर टाइम नही है, ऑफिस मैं ऑडिट चल रहा है. ऐसे बहुत सारे बहाणे हमे देते है और उन्हे लगता है, हम बुद्धू है हमे कुछ पता नही. वही लोग जो हर तरह के बहाणे बनाते है उसे कार, बाईक, गोल्ड या कोई दुसरी चीझ लेना चाहते हो तो तुरंत भागते है और अच्छा खासा EMI भरते है और ब्याज देते है बहुत सारे साल. तब उनका कोई बहाणा रहता नही है!! क्योकी उनको कुछ tangible प्रॉडक्ट मिलता हे मतलब उसका तुरंत उपयोग कर सकते है, वहा LIC मैं सिर्फ पेपर देते है इसलिये उनको लगता है कीं उपयोग का नही है!! लेकिन बचे 10% लोगोको उलटा है, वो लोग वो सब चीज लेते है साथ मै